बीएलओ, उचित मूल्य विक्रेता, स्कूलों व महाविद्यालयों के प्राचार्य, कैम्पस एम्बेसडर स्वीप गतिविधि को देंगे गति 

शत-प्रतिशत मतदान को दृष्टिगत रख आयोजित की जाएगी प्रभावी मतदाता जागरूकता गतिविधि  
     
अनूपपुर / लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिषत बढ़ाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप  तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशानिर्देशानुसार मतदाता जागरूकता की प्रभावी गतिविधि के तहत जिले के 25 मतदान केन्द्रों के बीएलओ एवं उनसे सम्बद्ध उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान के सहायक नोडल अधिकारी तथा महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  विनोद परस्ते ने जिले के 10 मतदान केन्द्रों में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत्-प्रतिशत् मतदान को लक्षित करते हुए मतदाताओं को प्रेरित करने के संबंध में टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले के 10 मतदान केन्द्रों में सर्वाधिक मतदान हुआ था। जिनमें 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था। इन मतदान केन्द्रों में 20 से लेकर 60 तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से छूट गए थे। जिनके कारणों का पता लगाकर ऐसे सभी मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन के लिए 19 अप्रैल 2024 को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किए जांए। बैठक में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 5-5 मतदान केन्द्रों के बीएलओ और उनके सम्बद्ध उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को प्रभावी मतदाता जागरूकता के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिले के सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा कैम्पस एम्बेसडर को मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजन के लिए प्रेरित करते हुए जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मतदाता मतदान के महत्व के प्रति सजग रहें तथा वह लोकतंत्र के महात्यौहार में मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करें। यह बात युवाओं को समझाना शिक्षकों और कैम्पस एम्बेसडर की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता की सघन गतिविधि आयोजित की जाए तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में उपस्थित जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार द्वारा राशन दुकानों के विक्रेताओं को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि राशन दुकान के विक्रेताओं के सम्पर्क में सभी मतदाता होते हैं। इसलिए सभी विक्रेता बीएलओ के साथ मिलकर शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को प्रभावी रूप से प्रेरित करें। मतदाता जागरूकता के संबंध में आयोजित बैठक में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मतदान करने और करने का संकल्प व्यक्त किया गया